जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन की यात्रा कार्यक्रम हेतु प्रोटोकाॅल एवं अन्य अधिकारी निर्देशित

305

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने आदेश जारी कर जस्टिस, अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग नई दिल्ली नरेन्द्र कुमार जैन की भीलवाड़ा जिले की 11 दिसम्बर 2020 से 4 जनवरी 2021 तक की प्रस्तावित यात्रा के क्रम में अधिकारीगण को प्रोटोकाॅल, सुरक्षा एवं समुचित प्रबन्धन किये जाने हेतु निर्देशित किया है। अध्यक्ष महोदय के जिले की यात्रा कार्यक्रम अनुसार नियमानुसार एस्कोर्ट, यातायात, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था कराने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, वाहन व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी पूल अनुभाग, शांति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित समस्त आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रभारी अधिकारी न्याय, उपखण्ड मजिस्टेªट जहाजपुर को यात्रा कार्यक्रमानुसार अपने उपखण्ड क्षेत्रा में प्रोटोकाॅल कार्यवाही तथा लोजिंग एवं बोर्डिग की व्यवस्था, सीएमएचओ को प्रथम श्रेणी चिकित्सा दल, आवश्यक जीवन रक्षक औषधियां सहित सर्व सुविधा युक्त एन्बुलेंस तैयार रखने तथा आपातकालीन स्थिति हेतु जिला चिकित्सालय में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं तैयार रखने व सर्किट हाउस मैनेजर को यात्रा के दौरान केटरिंग एवं आवास संबंधी समुचित व्यवस्थायें यथासमय पूर्व सुनिश्चित रखने तथा सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय को जिले की यात्रा कार्यक्रमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।