जलदाय विभाग की टंकी के आगे धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की

0
149

हनुमानगढ़। टाउन के निकट गांव कोहला में आज ग्रामीणों ने पीने के पानी की सप्लाई को  लेकर जलदाय विभाग की टंकी के आगे धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की । इस मौके पर बृजलाल शेखावत ने बताया दो-तीन महीना से गांव में खारे पानी की सप्लाई की जा रही है, जिसमें अधिकतम शोर का पानी व खारा पानी आ रहा है जिससे गांव के काफी लोग बीमार, उल्टी दस्त से ग्रसित है, बच्चों को भी उल्टी दस्त की शिकायत आ रही है । बार-बार जलदाय विभाग को अवगत कराने पर भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने वाटर वर्क्स की टंकी के आगे धरना प्रदर्शन किया । इस अवसर पर भादर यादव ने बताया की 12 मार्च 2024 को इस संबंध में अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग को लिखित में शिकायत की गई थी लेकिन आज तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया बार-बार सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता को अवगत कराने के बाद भी गांव में दो दो जलाशय होने के बावजूद (खारे पानी) ट्यूबवेल के पानी की सप्लाई हो रही है ।

उन्होंने कहा सक्षम लोग अपने घरों में पैसों से पानी के टैंकर डला रहे हैं लेकिन कमजोर लोग इस खारे पानी को पीने के लिए मजबूर है । इस मौके पर श्याम राबिया ने बताया की 5 दिन से नहर में पानी चल रही है लेकिन जलदाय विभाग की घोर लापरवाही के कारण  कोहला वाटर वर्क्स की डिग्गियों में आज पानी छोड़ा गया है । जलदाय विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से गांव में ट्यूबल के पानी की सप्लाई की जा रही है जो की बहुत ही खारा पानी है । आज सुबह से ग्रामीण वाटर वर्क्स की टंकी के आगे बैठे धरना दे रहे हैं,लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा । उन्होंने कहा कि अगर जलदाय विभाग जल्द इस और ध्यान नहीं देता तो आंदोलन को तेज कर वाटर वर्क्स की टंकी पर चढ़कर आंदोलन किया जाएगा । इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच पति नेतराम कांटीवाल, भादर राम यादव उपाध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति,कृष्ण सुथार, कृष्ण धायल, भागीरथ सुथार, भूप सिंह कुम्हार, दीपक कुमार, हनुमान यादव, रविंद्र यादव, दीपक सुथार, बृजलाल शेखावत, रामजी वर्मा, प्रेम गोदारा, प्रेम नाई, शाम राबिया, बनवारी राबिया, पूर्ण राम,इंद्राज राबिया, बलवंत ज्यानी, भागा बावरी, महावीर छिपा, बलवंत राम आदि धरने पर बैठे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।