थानाधिकारी अजय कुमार के खिलाफ  नारेबाजी कर विरोध जताया

0
124
हनुमानगढ़। गोलूवाला तहसील के ग्रामीण ऑन ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पुलिस थाना गोलूवाला के थानाधिकारी अजय कुमार के खिलाफ  नारेबाजी कर विरोध जताया एवं विभागीय जांच करने बाबत् ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पुलिस थाना गोलूवाला के थानाधिकारी अजय कुमार का व्यवहार आमजन के प्रति लगातार क्रूर प्रवृति का रहा है। हर रोज नई शिकायते मिलती है, अपराधीयों का बोलबाला दिन प्रतिदिन बढ़ा है। उक्त थाना क्षेत्र में नशा अपने चरम सीमा पर है। गोलूवाला थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली के कारण अपराधियों में विश्वास तथा आमजन में भय पैदा हो चुका है।
पुलिस थाना गोलूवाला के थानाधिकारी अजय कुमार के उक्त व्यवहार के कारण अपराधी सरेआम घटनाओ को अंजाम दे रहे है और पीडित व्यक्ति को न्याय नही मिल रहा है। ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पुलिस थाना गोलूवाला के थानाधिकारी अजय कुमार के खिलाफ विभागीय जांच कर उसे पद से बर्खास्त करने की मांग की। इस मौके पर कमलेश कुमार, महावीर, भाजपा गोलूवाला मंडल उपाध्यक्ष धर्मवीर , रविन्द्र कुमार, रमेश कुमार, इंदरजीत गोदारा, राम गोयल, कपिल ज्याणी, गोपीराम सिहाग, बंसीलाल ज्याणी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।