शहर के बीच में से निकाले जा रहे रेल्वे बाईपास का विरोध किया

68

हनुमानगढ़। वार्ड नंबर 17 के वाशिंदों ने शुक्रवार को जंक्शन उपखण्ड अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा आमान परिवर्तन परियोजना के हनुमानगढ़ बाईपास लाईन के निर्माण के विरुद्ध आपत्ति प्रस्तुत करते हुए शहर के बीच में से निकाले जा रहे रेल्वे बाईपास का विरोध किया। पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर ने बताया कि चक 3 केएनजे, हनुमानगढ़ जंक्शन तहसील व जिला हनुमानगढ़ में निकल रहे रेलवे बाईपास की अधिसूचना जारी हुई है, इसमें भूखण्ड चक नम्बर 3 के एन जे तहसील हनुमानगढ़ के खाता में से मुताबिक नक्शा 3500 से अधिक लोग निवास कर रहे है।  उक्त भूखण्ड उप पंजीयक कार्यालय हनुमानगढ़ में रजिस्टर्ड भी है और अनेकों मकान स्टाम्प पर लिये हुए है। उक्त कॉलोनी की 90 ए की कार्यवाही की हुई है। उक्त कॉलोनी में नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा पार्क का निर्माण भी करवाया जा चुका है। पूरी कॉलोनी में पानी के लिये पाईपलाईन भी बिछाई जा चुकी है।

इस रेलवे बाईपास के निकलने से आमजन के सेकड़ो भूखण्ड इस रेलवे बाईपास के रास्ते में आ रहा है। यह भूखण्ड रेलवे बाईपास में आ जाने से आमजन को भारी क्षति होगी। भारी विरोध को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी की मध्यस्ता से रेल्वे के अधिकारियों व वार्डवासियों की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई और वार्डवासियों ने एक सुर में शहर के बीच में से रेल्वे बाईपास न निकालने की बात कही। उपखण्ड अधिकारी की मध्यस्ता से हुई बैठक में प्रयास किया गया कि कोई बीच का रास्ता निकले जिससे वार्डवासियों के मकान भी न टूटे और रेल्वे लाईन भी बिछाई जा सके। इस मौके पर पार्षद सागर गुजर, श्रीकांत, विनोद कुमार, अमरजीत सिंह, प्रशांत शर्मा, छोटू सिंह, भंवरलाल, रविन्द्र कुमार, गजेन्द्र कुमार, मनमीत सिंह, जगदीप सिंह, पवन कुमार, अकुल, हमेन्द्र, राजेन्द्र, सुमेर सिंह, प्रभुराम, राज सिंह, सुरेश शर्मा, मनी सिंह, देवेन्द्र सिंह, नंदलाल मिश्रा, मानसिंह, मोहन मांड्या व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।