यातायात पुलिस द्वारा तानाशाही तरीके से चालान काटने के विरोध में प्रदर्शन किया

0
109

हनुमानगढ़। ऑटो रिक्शा चालकों ने यातायात पुलिस द्वारा तानाशाही तरीके से चालान काटने के विरोध में प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। ऑटो रिक्शा चालकों ने जंक्शन राजीव चौक से नारेबाजी करते हुए जंक्शन बस स्टेण्ड तक नारेबाजी कर व विरोध दर्ज करवाया। ऑटो रिक्शा चालकों के प्रधान चन्द्र प्रकाश जैन ने बताया कि यातायात पुलिस तानाशाही तरीके से ऑटो चालकों के चालान कर रही है। नियमानुसार ऑटो रिक्शा चालक ऑटो चलाकर अपनी आजीविका कमा रहे है और यातायात पुलिस तानाशाही तरीके से चालान काटकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। ऑटो चालकों के विरोध के चलते जंक्शन थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई के आश्वासन पर ऑटो चालक शांत हुए, जिसके बाद यातायात पुलिस व ऑटो चालकों की बैठक जंक्शन थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई की मध्यस्थता से संपन्न हुई और मामले को शांत किया गया। इस मौके पर प्रधान चंद्रप्रकाश जैन, पवन भाट, नागेंद्र, संदीप, रुद्र, करनी, मदन सिंह, धर्मपाल जिंदल व अन्य ऑटो चालक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।