हनुमानगढ़। राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के तकनीकी और अन्य कर्मचारियों ने विभाग में निजीकरण के विरोध में सोमवार को धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया। कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर सरकार से विद्युत निगम में निजीकरण को रोकने की मांग की है। राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि विभिन्न कामों के नाम पर निगम में लगातार निजीकरण बढता जा रहा है। निजीकरण का कार्मिक लंबे समय से विरोध करते आ रहे हैं। निगम में बढ़ते निजीकरण के कारण कार्मिकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। निजीकरण के विरोध में समस्त कर्मचारी लामबंद है। विरोध प्रदर्शन कर कार्मिकों ने विभाग में बढ़ते निजीकरण को रोकने, विद्युत ग्रिड के संचालक को ठेके पर नहीं देने, प्रदेश की पांचों विद्युत वितरण निगम में कार्यरत कार्मिकों को ओपीएस की सुविधा का लाभ दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
कार्मिकों ने इस दौरान राज्य सरकार पर मांगों की लगातार अनदेखी के भी आरोप लगाए हैं। ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्मिकों की मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई है। इस दौरान ओम गोदारा, शैलेन्द्र कुमार, राजेंद्र सीकर, बीएमएस जिला मंत्री आत्माराम वर्मा, कुलदीप शर्मा, मोहित, विकास बेनीवाल,किशन सिंह राजावत, दिनेश साईं, गुरमुख सिंह, जितेंद्र शेखावत, मनीष बडेरा, आकाश गर्ग, इमरान खान, ममता, पूनम, सुनीता, हरप्रीत, पूजा , राजकुमार स्वामी, साबराम वर्मा, जसकरण सिंह, राजू जाखड़ सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।