अवैध हैवी ट्रैनिंग सेन्टर स्कूल के विरूध नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया

0
178

हनुमानगढ़। यातायात सलाहकारों ने शुक्रवार को जंक्शन टाउन व आस पास के क्षेत्र में चल रहे अवैध हैवी ट्रैनिंग सेन्टर स्कूल के विरूध नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। यातायात सलाहकार सुशील कुकरेजा ने बताया टाउन, जंक्शन व आस पास के क्षेत्र में लगभग 9 ट्रैनिंग सेन्टर स्कूल चल रहे है। यातायात सलाहकारों की एक टीम ने जब उन सभी स्कूलों का निरीक्षण किया तो पाया गया कि वहां पिछले लम्बे समय से ताले जड़े हुए है परन्तु हैरानी की बात यह है कि इस ट्रैनिंग सेन्टर स्कूलों के माध्यम से रोजाना अनेकों ट्रैनिंग सर्टिफिकेट जारी होते है। उन्होने कहा कि यह ट्रैनिंग स्कूल संचालकों द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए प्रशासन की आंखों में धूल झोकने का काम किया जा रहा है। यातायात सलाहकार कमल वधवा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस ट्रैनिंग सेन्टर स्कूल में पूर्व जिला परिवहन अधिकारी की 5 स्कूलों में सांझेदारी है, जिनकी शह पर यह सेन्टर चल रहे है।

उन्होने बताया कि जब यातायात सलाहकारों ने ट्रैनिंग स्कूलों का जाकर निरिक्षण किया तो पाया गया कि सभी स्कूलों पर ताले जड़े हुए है। ट्रक कबाड़ युक्त हुए पड़े थे। उन्होने परिवहन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी बातों से पता चलता है कि परिवहन विभाग इन सब को पनाह दे रहा है। उन्होने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग की मिली भगत से यह भ्रष्ट्राचार का खेल चल रहा है। यातायात सलाहकारों ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाते हुए कहा कि अगर जल्द ही उक्त ट्रैनिंग स्कूल सेन्टर पर उचित कार्यवाही नही हुई तो आन्दोलन उग्र किया जायेगा। इस मौके पर सुशील कुकरेजा, इन्द्रमोहन कटारिया, पवन नायक, सुरेन्द्र संगरीया, खादम, विक्की स्वामी, वुश मुदार, राजकुमार गर्ग, पुरूषोत्तम, हिमांशु, हरविन्द्र पीलीबंगा व अन्य यातायात सलाहकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।