हनुमानगढ़। विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट के मामले में बुधवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विद्युत विभाग सतीपुरा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया। संघर्ष समिति में शामिल कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण मनदीप सिंह ने बताया कि हर दो से तीन माह में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की जाती है और पुलिस द्वारा उन पर किसी भी तरह की सख्त कार्यवाही नही की जाती, जिस कारण विद्युत विभाग के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होने कहा कि बिना दबाव के पुलिस प्रशासन मुकदमा दर्ज करने में भी सहयोग नही करता, जिस कारण कर्मचारियों में पुलिस प्रशासन के विरूद्ध भी रोष व्याप्त है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार नही किया जाता तो गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा और आंदोलन उग्र किया जायेगा। उक्त मामले के लिए 20 सदस्यों की संघर्ष समिति भी बनाई गई है, जो आगामी रणनीति तय करेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।