पुलिस प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ कर विरोध दर्ज किया

0
81

हनुमानगढ़। गांव जंडावाली स्थित 21 एलएलडब्लू में युवक के मर्डर मामले में नौ दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों के खुले आम घुमने के विरोध मेंजनप्रतिनिधियों व धरनार्थियों ने पुलिस प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ कर विरोध दर्ज किया। पार्षद निरंजन नायक ने बताया कि पुलिा प्रशासन का ध्येय आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय के विरूद्ध हनुमानगढ़ पुलिस प्रशासन कार्य कर रहा है और यहां अपराधियों में विश्वास व आमजन में भय की स्थिति कायम है। उन्होने पुलिस पर आर्थिक दबाव का आरोप लगाते हुए कहा कि जिसकी जमीन पर हत्या हुई पुलिस उसे सरेआम खुला घुमने दे रही है, जबकि जमीन के मालिक ने ही हत्यार उपलब्ध करवाये थे।

उन्होने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन अभी भी निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही नही करता तो मंगलवार से आन्दोलन एक अलग रूप लेगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञात रहे कि जमीन कब्जे के विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली में युवक श्यामलाल की हत्या की गई थी। इसको लेकर पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है, जिस कारण पिछले नौ दिनों से धरना जारी है,। पुलिस की सुस्त कार्यशैली के विरुद्ध नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। इस मौके पर हरप्रीत सिंह ढिल्लो, पार्षद रूपिन्द्र यादव, लड्डूराम कबाडिया व अन्य जनप्रतिनिधि व आक्रोशिक नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।