फीस माफी के लिए आंदोलन कर रहे छात्रो के साथ पुलिस की ज्यादती पर जताया विरोध

255
भीम आर्मी ने सौंपा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन
हनुमानगढ़।आन्दोलन कर रहे छात्रों पर किये गये अत्याचार के विरोध में भीम आर्मी द्वारा शनिवार शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन टिब्बी उपखण्ड अधिकारी को सौंपा गया।प्रतिनिधिमंडल में शामिल भीम आर्मी स्टूडेंट विंग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील खान में बताया कि गत कई दिनों से  सरस्वती शिक्षण सदन कृषि महाविद्यालय रिको श्रीगंगानगर में फीस माफी को लेकर छात्रों द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से आन्दोलन किया जा रहा है सुनवाई न होने पर 8 जुलाई को छात्रों द्वारा संस्था के डायरेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया इसके पश्चात रिको पुलिस चौकी पुलिस प्रशासन पंहुचा और डायरेक्टर से वार्ता करवाई जिसमे  डायरेक्टर ने स्पष्ट शब्दों से ये फीस माफ करने से इंकार कर दिया। सुशील खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ता के पश्चात सदर थाना पुलिस मोके पर पंहुची ओर कालेज प्रशाशन के साथ सांठ गांठ कर आंदोलन कर रहे छात्रों से मारपीट करते हुए लाठीचार्ज कर दिया तथा जातिसूचक गालिया भी निकाली।उक्त कार्यवाही के विरोध में छात्र जब गिरफ्तारी देने थाने गए तो थानाधिकारी द्वारा आन्दोलन समाप्त न करने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी ओर इंकार करने पर थाप मुक्को से मारपीट करते हुए एक लैटर पर जबरदस्ती साईन करवा लिये छात्रों के पास उक्त घटना के सम्बंध में व लाठीचार्ज की वीड़ियो बतौर साक्ष्य मौजूद है। छात्राओ द्वारा अपने आन्दोलन के समर्थन में कालेज व पुलिस प्रशासन के अत्याचार के विरोध में गिरफ्तारिया दी थी।ज्ञापन में  सदर थाना के सीआई हनुमान राम, रिको चौकी प्रभारी बलवन्त, एएसआई सुरजभान के विरुद्ध इन तीनो दोषियों के विरूद् कार्यवाही की गई।प्रतिनिधि मंडल में भीम आर्मी के जिला महासचिव शब्बीर खान,गुरमीत सिंह ,अनिल,तरसेम सिंह आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।