अमानत राशि वापिस न देने के विरोध में विरोध दर्ज करवाया

0
123

हनुमानगढ़। जंक्शन सरस डेयरी में आयोजित नीलामी में अमानत राशि वापिस न देने के विरोध में बोलीदाताओं ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर डेयरी में धरना लगाकर विरोध दर्ज करवाया। मामले के अनुसार श्रीगंगानगर जिला दुध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड़ हनुमानगढ़ द्वारा नीलामी  आदेश 2022-23/13855-60 के अनुसार सोमवार को संघ के स्क्रैप, लोहा स्क्रैप, बिजली उपकरण, विद्युत मोटर, एल्युमिनियम जार, दुग्ध डेयरी से सबंधित नकारा मशीनरी की नीलामी दोपहर 2 बजे होनी थी। बोलीदाताओं द्वारा 50 हजार रुपये अमानत राशि नगद सरस डेयरी में जमा करवाई। जोधपुर, जालौर, अलवर सहित दूर दूर से बोलीदाताओं ने बोली में भाग लिया और लगभग 75 से अधिक रसीद अमानत राशि की कटी। परन्तु नीलामी की दरे अत्यधिक अधिक होने के कारण किसी भी बोलीदाता ने बोली नही लगाई जिस कारण बोली निरस्त हो गई। बोलीदाताओं ने आरोप लगाया कि बोली निरस्त होने के बाद बोलीदाताओं ने अपनी अमानत राशि जब वापस लेनी चाही तो विभाग के लोगों ने कहा कि तीन माह बाद आपके बैक खाते में उक्त राशि आएगी जिस पर बोलीदाताओं में रोष फैल गया और बोलीदाताओं ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया।

बोलीदाताओं ने जनप्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया जिसमें पार्षद विकास रांगेरा व पार्षद प्रतिनिधि अशोक गौरी ने तुरन्त प्रभाव से मौके पर आकर बोलीदाताओं व प्रशासन के मध्य वार्ता करवाई। बोलीदाताओं ने विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा कही भी यह सूचना पहले नहीं दी गई थी और न ही ऐसा कोई नियम है। बोलीदाताओं ने विभाग में मौके पर धरना लगाकर अमानत राशि वापस देने की मांग की। लगभग 3 घण्टे तक पार्षद विकास रांगेरा व पार्षद प्रतिनिधि अशोक गौरी की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद बोलीदाताओं को नगद में उनके रुपये वापिस दिये गये जिस पर विवाद शांत हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।