हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने शुक्रवार को भारतमाला सड़क के निर्माण में किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये उपखण्ड अधिकारी से प्रतिनिधि मंडल मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने उपखण्ड अधिकारी को अपनी समस्या बताई जिसपर उपखण्ड अधिकारी ने उक्त सड़क से संबंधित अधिकारियों को बुलाया और 10 मिनट किसानों को प्रतीक्षा करने के लिये कहा। किसानों के प्रतिनिधि द्वारा कलैक्टैट परिसर में कुर्सियों पर प्रतीक्षा की जा रही थी। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य रेशम सिंह माणुका ने आरोप लगाया कि एएसआई मुसे खां व एक अन्य कांस्टेबल ने किसानों के साथ बदतमीजी की। जिस के विरोध में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जिला कलैक्टैट गेट पर धरना दे दिया। किसानों ने एएसआई मुसे खां के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया। मौके पर उपखण्ड अधिकारी डॉ. अवि गर्ग ने आकर किसानों को भविष्य में ऐसा नही होने का आश्वास दिया व जांच कमेटी बिठाकर जांच करवाने का आश्वासन दिया जिसपर किसान शांत हुए। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि किसानों की फसल पक कर तैयार हो गई है और जल्द ही फसल की कटाई शुरू हो जावेगी। किसानों की फसल कटाई का कार्य होने तक भारतमाला सड़क के निर्माण को रोका जाना आवश्यक है। यदि उक्त रोड का निर्माण किया जाता है तो सड़क के नजदीक पकी हुई फसल का नुकसान होगा। सड़क निर्माण करते समय सिंचाई पानी सप्लाई के लिए पूर्व में बने खालों को तोड़ा गया है जिससे सिंचाई करने में बाध्यता उत्पन्न हो गई है और किसान की पकी हुई फसल नष्ट हो रही है। उक्त खालों की तुरन्त प्रभाव से मरम्मत करवाई जानी आवश्यक है। सड़क बनने के बाद किसानों को अपने खेतों में जाने के लिए रास्ते की कोई सुविधा नहीं दी गई है और ना ही कोई सर्विस लाईन बनाई गई है। जिससे किसानों को अपने खेतों में आने जाने में समस्या उत्पन्न हो रही है। भारतमाला सड़क के नीचे से जो रास्ते निकाले जाने प्रस्तावित है उनके आकार के बारे में किसानों को कुछ नहीं बताया जा रहा है। हनुमानगढ़ जिले का अधिकतर क्षेत्र सिंचित क्षेत्र है। कम्बाईन से फसलों की कटाई की जाती है, जिसका कटर लगभग 14 फुट का होता है। यदि रास्ते की चौडाई और उंचाई कम रहती है तो फसल कटाई में बाधा उत्पन्न होगी। सिंचाई के लिए खालों का निर्माण किया जायेगा उसके साथ आने जाने के लिए रास्ता छोड़ना आवश्यक है क्योंकि यदि किसान भारतमाला रोड के एक साईड से दूसरी साईड पानी ले जाना चाहता है तो उसको पानी तोड़ने के लिए दूसरी साईड जाना पड़ेगा जो रास्ते के बिना सम्भव नहीं है। संयुक्त किसान मोर्चा ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर किसानों की उक्त समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये समाधान करवाने की मांग की। इस मौके पर गुरदीप चहल, रेशम सिंह माणुका, अमित गोदारा, काला सिंह पहलवान, लखवीर सिंह, स्वर्ण सिंह, राधेश्याम, जाकिर हुसैन, अवतार सिंह, मनप्रीत सिंह, अमन घुमान, वीरेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, गरुजीत सिंह, राजवीर सिंह, सुखवंत सिंह, पहिया सिंह, सर्वजीत सिंह, रजनदीप सिंह, नाजम सिंह, कर्णवीर सिंह, रवि सिंह, गुरपविन्द्र सिंह व अन्य किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।