जिला अस्पताल के सामने धरना जारी, भारत क्लब के सदस्यों ने दिया सर्मथन

334
हनुमानगढ़। टाउन के जिला अस्पताल के आगे चल रहे अनिश्चित धरने के दसवें दिन आज समाज सेवी संस्था भारत क्लब हनुमानगढ़ के सदस्यों द्वारा धरना दिया गया । क्लब के प्रधान ने बताया 1976 में स्थापित हनुमानगढ़ का जिला अस्पताल जिसके बेस पर हनुमानगढ़ को मेडिकल कॉलेज बना है उसी को चंद राजनेता बर्बाद करने कर रहे हैं । उन्होंने बताया जिला स्तर के स्थानांतरण को लेकर शहर के जागरूक नागरिक द्वारा जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार धरना जारी है जिसमें सभी शहर वासियों का संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है उन्होंने कहा जिला बनने से पूर्व हनुमानगढ़ टाउन में अनेकों सरकारी कार्यलय थे लेकिन राजनेताओं ने  यहां के सरकारी कार्यालयों को हनुमानगढ़ जंक्शन में शिफ्ट कर दिया । टाउन के लिए बचा जिला अस्पताल उसे भी यहां से स्थानांतरण करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । जो टाउन वासियों को कते ही बर्दाश्त नहीं इसके लिए सभी नागरिक एक हैं । उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़ जंक्शन में  बनने से टाउन वालों को किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है लेकिन हमारा जिला अस्पताल बेस अस्पताल ही रहना चाहिए इसमें 330 बेड है वही रहने चाहिए और जो वर्तमान में 6 मंजिला निर्माण का नक्शा पास किया था उसी के आधार पर इसे विस्तृत किया जाना चाहिए । आज भारत क्लब के सदस्य इस मौके पर नत्थू सिंह अनिल जिंदल मैदान गोपाल जिंदल सुनील धुरिडा कृष्ण अवतार शर्मा तनु शर्मा राम मंगवाना राजकुमार सैनी देवकीनंदन जलंधरा विकास कालड़ा विश्वनाथ सैनी सज्जन कुमार धूड़िया करण कुमार कालड़ा भगवान सिंह खुड़ी  है आदि ने धरने पर बैठे इनका माला पहनाकर स्वागत प्रदीप एरी पवन मौर्या सुभाष शर्मा सिराजुद्दीन चायल सुनील जैन हिमांशु मिढा बलकरण सिंह ढिल्लों विनोद ढाका रंजीत कुमार आदि ने किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।