आरएमएल के अनुपात को कम करने की मांग को लेकर धरना जारी

0
133
हनुमानगढ़।आबकारी विभाग की दोगली नीति के विरोध में अनुघाधारीयो शराब ठेकेदारो द्वारा संगरिया रोड पर स्थित शराब गोदाम के समक्ष दिया जा रहा बेमियादी धरना व क्रमिक अनशन बुधवार सातवे दिन भी जारी रहा। बुधवार शराब ठेकेदारो ने  विभागीय अधिकारियों व सरकार मि सदबुद्धि के लिए सदबुद्धि यघ किया। पंडित जसवीर शर्मा के सानिध्य में किये गए यघ में शराब ठेकेदारो ने आहुतियां डाल आबकारी आयुक्त व सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की। अनुघाधारी पप्पू सिंह गिल व राकेश निवाद ने बताया कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ शराब ठेकेदारो की ज्वलन्त समस्या का समाधान कर नही तो कोई भी शराब की दुकानों का संचालन नही कर पायेगा।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति लाभ के लिए व्यापार करता है नुकसान के लिए नही।सरकार की गलत नीतियों की वजह से मात्र पांच माह में ही शराब ठेकेदारो की हालात दयनीय हो चुके है।राजेन्द्र खत्री व प्रदीप तिवाड़ी ने बताया कि शराब ठेकेदारो की स्थिति कितनी खराब हो चुकी है इसका अंदाजा इसी से ही लगाया जा सकता है कि वे मासिक गारन्टी उठाने की स्थिति में नही है और यह सब आबकारी विभाग की गलत नीतियों का परिणाम है।उन्होंने बताया कि कल मंगलवार को शराब गोदाम पर तालाबन्दी कर सरकार को हमारे द्वारा चेताने का प्रयास ककया गया था कि जब शराब दुकानों पर ही ताला लग जायेगा तो शराब गोदाम भी अपने आप बन्द हो जाएंगे।विनोद बेनीवाल ने कहा कि सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने वाले अनुघाधारी वर्ग के प्रति सरकार की मंशा समझ से परे है क्योंकि यदि शराब ठेकेदार ही बर्बाद हो जाएंगे तो सरकार को राजस्व की प्राप्ति कैसे होगी।उन्होंने कहा कि सरकार की सदबुद्धि के लिए किए गए सदबुद्धि यघ से सोई हुई सरकार जागकर हमारी समस्याओ का समाधान करें ऐसी हम भगवान से प्रार्थना करते है।उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।इस दौरान भूपेंद्र सूडा,विनोद सूडा,प्रदीप तिवाड़ी, रामप्रताप खिचड़,दिनेश भाकर,दलीप कस्वा, लगगनदीप,विनोद खिचड़,पलविंदर सिंह,नरेश गोस्वामी,जयदीप,श्यामलाल शोरगर, महेंद्र कामरा,देवीलाल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।