जिला अस्पताल को स्थानांतरित करने के विरोध को लेकर धरना जारी

0
149
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाउन के जिला अस्पताल को हनुमानगढ़ जंक्शन में नवा बाईपास पर बन रहे मेडिकल कॉलेज के पास साथ स्थानांतरित करने के विरोध को लेकर जिला सघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन धरना 86 वें दिन भी जारी रहा । शनिवार को धरने पर शहर के आम नागरीकों ने जिला सधर्ष समिति को अपना समर्थन देते हुए धरना दिया  व नारेबाजी की। सभा को संबोधित करते हुए  देवेन्द्र पारीक ने  कहा यहा के राजनेता अपने स्वार्थ कि खातीर हनुमानगढ़ टाऊन में 45 साल पुराना जिला अस्पताल को यहा से ले जाने का प्रयास कर रहे है । उन्होने कहा जिस जिला अस्पताल के आधार पर हनुमानगढ़ को मैडिकल कॉलेज मिला है उसी कि नींव को हटाने का काम यहां के राजनेता व चंद लोग कर रहे हैं । जिला अस्पताल के बेस पर ही मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ था। उसी जिला अस्पताल को यहां से स्थानांतरित करने का कार्य किया जा रहा है व बहुत ही शर्मनाक है । इस मौके पर मास्टर प्रेम जोईया व रहमत अली ने कहा कि पूर्व में जिला अस्पताल को अपडेट कर भवन 6 से 9 मंजिला  बनाने का प्रस्ताव पारित हुए थे और मेडिकल कॉलेज टा. सतीपुरा वाईपास पर बनाने का प्रस्ताव पारीत किया गया था परन्तु यहा के प्रतिनिधियो ने मैडिकल कॉलेज नवा बाई पास बनाने का जुेगाड़ बनाकर वहा पर पारीत करवा लिया इस से भी उनके दिल को तसल्ली नही हुई, उन्होने सोचा टाऊन को कैसे बर्बाद किया जाये, फिर यहा के स्थानीय नेता नेे नवा बाईपास पर बन रहे  मेडिकल कॉलेज में अलग से मुख्य स्थल पर जिला अस्पताल बनाने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं । टाउन के निवासियों ने कहा कि इसे संबद्ध अस्पताल  मानते हुए जंक्शन में मेडिकल कॉलेज बनाना चाहिए । उन्होने कहा मैडिकल कॉलेज चाहे कही भी बने लेकिन किसी की रोजी रोटी छीन कर नहीं । उन्होने कहा चाहे कुछ भी हो जाये जिला अस्पताल को यहा से नही जाने देगे । इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा  ले रहा है । इस अवसर पर अनिल मोहन मिश्रा, मंगतराम, जसकरण सिंह, नरेन्द्र, सुशील जैन, प्रदीप ऐरी, देवेन्द्र पारीक, नवाब अली मियां, भीम सिंह राघव, अशोक कुमार, महेन्द्र, हेमराज, केशराराम जाखड़, नीरज गर्ग, जावेद खां, दिनेश सांखी, महेश कुमार, पवन मोर्चा, हरि खदरीया सहित अन्य नागरीक धरने पर बैठे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।