एक नूर खालसा फौज का उत्तराखण्ड सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

10

हनुमानगढ़। एक नूर खालसा फौज हनुमानगढ़ ने बुधवार को उत्तराखण्ड राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम जिला कलैक्टर, हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सिक्खों के प्रति बढ़ती क्रूरता और साम्प्रदायिकता को बंद करने की मांग की। यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष गुरजंट सिंह धौलीपाल के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन से पूर्व, जंक्शन जिला मुख्यालय के ह्दय स्थल भगत सिंह चौक पर उत्तराखण्ड सरकार के खिलाफ पुतला फूंका और विरोध दर्ज किया गया। प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने इस दौरान कहा कि आजकल भारत के बहुसंख्यक समाज में कट्टरता, जातिवाद और साम्प्रदायिकता का विकास हो रहा है, जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा बनता जा रहा है। उन्होंने उत्तराखण्ड में हाल ही में हुए एक विवाद का उदाहरण दिया, जो पार्किंग को लेकर हुआ था।

कुलदीप सिंह के अनुसार, दो भाईयों ने अपनी एजेन्सी के सामने पार्किंग न करने को कहा, जिसके बाद उत्तराखण्ड की सत्ताधारी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने न केवल इन भाईयों की सम्पत्ति का नुकसान किया, बल्कि भीड़ का नेतृत्व करते हुए राज्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक भी उड़ाया। सिंह ने कहा कि यह घटना सिक्ख समुदाय में गहरी नाराजगी और आक्रोश का कारण बनी है। उनका कहना था कि सत्ता के नशे में चूर लोगों ने जिस प्रकार से आतंक फैलाया, वह पूरी तरह से असंवैधानिक और असामाजिक था। उन्होंने उत्तराखण्ड सरकार से अनुरोध किया कि वह इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करें और जो लोग इस हिंसक भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे, उन्हें सलाखों के पीछे भेजें। कुलदीप सिंह ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय में संविधान और लोकतंत्र के प्रति संवेदना कमजोर होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्यपाल के निर्देश के बाद उत्तराखण्ड सरकार बिना किसी राजनीतिक लाभ-हानि के इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाएगी और एक उदाहरण पेश करेगी।

इस विरोध प्रदर्शन में एक नूर खालसा फौज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल थे और उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपनी आवाज़ बुलंद की। सिक्ख समुदाय के प्रति बढ़ती असहमति और साम्प्रदायिकता के खिलाफ यह आंदोलन जारी रहेगा, इस आशय का संदेश प्रदर्शनकारियों ने दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुरजंट सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप सिंह, लखविन्द्र सिंह डबली, मेजर सिंह, जगजीत सिंह, गुरूद्वारा सिंघ सभा प्रधान नक्षत्र सिंह, महामंत्री कर्मजीत सिंह, भुपेन्द्र सिंह, उपकार सिंह, जरनैल सिंह मानकसर, गौरा सिंह मानकसर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।