कांग्रेस पार्टी द्वारा संसद सदस्यों के निलंबन के विरोध में शाहपुरा उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन

0
235

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा संसद सदस्यों के निलंबन के विरोध में शाहपुरा उपखंड कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जानकारी के अनुसार अविनाश शर्मा ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश के लोकतंत्र पर प्रहार करते हुए संसद के दोनो सदनों से विपक्ष के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में142 सांसदों के निलंबन और लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ 22 दिसंबर शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय के बाहर, एकता और ताकत के साथ इस अधिनियम के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में शाहपुरा ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी कांग्रेस पदाधिकारियों, पुर्व विधायकों/प्रत्याशियों, सांसद/सांसद प्रत्याशियों, एआईसीसी और पीसीसी सदस्यों, नगर निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों तथा पार्षदगण, पार्षद प्रत्याशीगण और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता शामिल होगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।