पेंशन भुगतान की मांग के संबंध में रोडवेज डिपो जंक्शन में धरना दिया

0
154
हनुमानगढ़। रोडवेज कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान और आफ्टर रिटायरमेंट बेनेफिट्स व पेंशन भुगतान की मांग के संबंध में रोडवेज डिपो जंक्शन में धरना दिया गया। रोडवेज कर्मचारीयों का कहना था यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार रात बारह बजे तक लगातार धरना जारी रखेंगे। इसके बाद रोडवेज कर्मचारी चौबीस घंटे की हड़ताल पर चले जाएंगे और रोडवेज बसों का संपूर्ण  चक्काजाम करेंगे। इसी बीच कर्मचारियों की घोषणा से लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा रोडवेज प्रबंधन  को रोडवेज के सँयुक्त मोर्चे से वार्ता कर समस्या समाधान के लिए बोला गया जिसके तहत रोडवेज प्रबंधन द्वारा सँयुक्त मोर्चे को मुख्यायल में वार्ता के लिए बुलाया गया।वार्ता में  विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
राजस्थान रोडवेज कर्मियों के संयुक्त मोर्चे से जुड़े कर्मचारी नेता विक्रांत सहारण ने बताया कि सँयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधियों और रोडवेज प्रबंधन के बीच जयपुर में सहमति बनने के बाद हनुमानगढ़ में धरना समाप्त कर दिया गया।  रविवार को जयपुर में रोडवेज चेयरमैन और ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेट्री आनंद कुमार, रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल, एक्जिक्युटिव डायरेक्टर ट्रैफिक संजीव कुमार, एक्जिक्युटिव डायरेक्टर एडमिन अनीता मीणा, डिप्टी जीएम नन्नूमल तथा रोडवेज यूनियन के प्रतिनिधियों सहित अन्य पदाधिकारियों की मध्यस्थता में हुई वार्ता में रोडवेज कर्मियों की मांगों पर सहमति बनी।
रोडवेकर्मियों के संयुक्त मोर्चे के केहर सिंह ने बताया कि समझौते की जानकारी मिलते ही हनुमानगढ़ में धरना हटा दिया सोमवार रात बारह बजे से होने वाली चौबीस घंटे के चक्काजाम की घोषणा भी वापस ले ली गई है।धरने पर सहीराम यादव,ताराचंद,मोहनलाल शर्मा, दुलीचंद, देवदत स्वामी,रतीराम, इंद्र सिंह,महावीर जोशी,ठाना सिंह ,राजेंद्र सिंह,गुरचरण सिंह सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।