जमीन का कब्जा दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

0
83

हनुमानगढ़। चक 11 एसटीजी के ग्रामीणों ने बुधवार को डबलीराठान के तहसीलदार को ज्ञापन देकर जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले दोषियों पर कार्यवाही व जमीन का कब्जा दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गोविन्दराम सहित उसके परिवारजन पिछले लम्बे समय से चक 11 एसटीजी में अपनी भूमि को काश्त कर रहे है। गोविन्दरराम के साथ उसके भाई ओमप्रकाश, लाली देवी, किशनलाल, भैराराम, ताराचंद, दयालाराम, भूरी देवी आदि भूमि काश्त करते थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 04.06.2024 को पुलिस चौकी डबलीराठान के प्रभारी /अधिकारी मदन हैडकान्स्टेबल व अन्य पुलिस कर्मियों ने पुलिस चौकी डबलीराठान पर बुलाया एवं गोविन्दराम व उनके परिवारजनों को बेवजह डराया, धमकाया एवं उनके पैतृक कृषि भूमि का विवाद जो सहायक कलेक्टर हनुमानगढ़ एवं अतिरिक्त कलेक्टर महोदय हनुमानगढ़ के न्यायालय में न्याय निर्णय हेतु चल रहा है, जिसका कब्जाकाश्त गोविन्दराम के पास है, को कब्जा छोड़ देने व अपनी पैतृक कृषि भूमि न्यायालय में चल रहे वाद को उठाने का दबाव बनाया एवं उन्होंने एक झूठा राजीनामा लिखवाकर उनकी बहनों स्तश्रीदेवी, रामप्यारी, पन्नालाल. राम कुमार आदि के साथ राजीनामा करने का दबाव बनाया व दबाव में लेकर खाली कागज पर डरा धमकाकर हस्ताक्षर करवाये, जो पुलिस चौकी डबलीराठान अधिकारी / प्रभारी का कृत्य गैर कानूनी व विधि विरूद्ध है।

जमीन पर पुलिस की आड़ में काला सिंह मदी व उनका भाई बलतेज सिंह जो पुलिस थाना पीलीबंगा में हैडकान्स्टेबल के पद पर कार्यरत है जो गोविन्दराम व उसके परिवार पर अनुचित दबाव देकर व प्रताड़ित करके उनकी आराजी कृषि भूमि पर कब्जा करना चाहते है, जो विधि विरूद्ध व गैर कानूनी है। गोविन्दराम को पुलिस चौकी प्रभारी डबलीराठान व पीलीबंगा पुलिस थाना में कार्यरत बलतेज सिंह आदि अनुचित दबाव बनाकर प्रताड़ित कर गोविन्दराम की कृषि भूमि पर कब्जा करने पर आमादा है जो लड़ाई झगड़ा व दंगा फसाद कर पन्नाराम, राम कुमार, धापादेवी व रामप्यारी आदि की आड़ में कानूनन विधि विरूद्ध कृत्य कर रहे है एवं गोविन्दराम को जान-माल की हानि पंहुचाकर क्षति पंहुचाने पर आमादा है और जान से मारने की धमकी दे रहे है और खेत में पशु चारा एवं अनाज जला दिया, जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी ने कोई कार्यवाही नहीं की।

ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर पुलिस चौकी प्रभारी डबलीराठान मदनलाल व दो अन्य पुलिसकर्मी एवं पीलीबंगा पुलिस थाना में कार्यरत बलतेज सिंह एवं पन्नाराम, रामप्यारी, धापादेवी व राम कुमार आदि पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने व भूमि का काब्जा गोविन्दराम व उनके परिवारजनों को दिलवाने की मांग की । इस मौके पर गोविन्द राम, मंगलाराम, भैराराम, किशनलाल, कान्हाराम, ओमप्रकाश, लाली देवी, गोविन्दराम, भूरीदेवी कान्हाराम व चक 11 एस.टी. जी के ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।