निजीकरण का विरोध, कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0
109

हनुमानगढ़। जोधपुर विधुत वितरण श्रमिक संघ हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को विधुत विभाग पर प्रदर्शन कर निजीकरण का विरोध किया और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पाली व्रत मे मीटर बिलिंग कैश कलेक्शन का कार्य ठेके पर देकर निजीकरण का प्रयास किया जा रहा है जिससे समस्त कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। समस्त कर्मचारियों ने एक सुर में निजीकरण का विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी इसी के साथ साथ राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों को 2004 के बाद सेवा में लगे उनको पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने की मांग की है। समस्त कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग की है अन्यथा प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर संरक्षक कृष्ण तायल, जिलाध्यक्ष संदीप सिरावता, सीमा देवी, सुनीता देवी, निर्मला, स्वर्ण सिंह, राजेंद्र सीकर,  राजकुमार स्वामी, पूजा भटेजा, नेहा महाजन व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।