विधायक के विवादित बयान के विरोध में धरना पांचवें दिन भी जारी

36
हनुमानगढ़। जिले में सर्व समाज द्वारा विधायक के विवादित बयान के खिलाफ दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। रविवार को धरने को गांव सरदारपुरा खालसा व रावतसर के नागरिकों ने समर्थन दिया। सर्व समाज के नेताओं ने प्रशासन से मांग दोहराते हुए कहा कि विधायक पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज किया जाए। अगर प्रशासन मुकदमा दर्ज नही करता तो समस्त समाज के लोग अपने अपने गांव से टैक्टर लाकर अलग अलग रास्तों को जाम करेगे, जिसके लिए सोमवार को अलग अलग कमेटियां बनाकर प्रचार प्रसार शुरू किया जायेगा।
धरने के पांचवें दिन बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्गो ने जिला कलक्टर के कार्यालय के बाहर ज्ञापन को चस्पा कर विधायक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में हमेशा से सामाजिक सौहार्द कायम रहा है, लेकिन विधायक के बयान ने समाज को बांटने का प्रयास किया है। राजस्थान जाट महासभा के जिलाध्यक्ष रामजस बुरड़क ने कहा कि जिले में जातिगत भेदभाव की कोई जगह नहीं है और विधायक द्वारा दिया गया बयान पूरे राजस्थान को शर्मसार करने वाला है।
धरने पर बैठे लोगों ने प्रशासन से विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उचित कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। जिले के अन्य संगठनों ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है।
धरने के दौरान विपुल गोदारा , साहिल गोदारा , विक्रम भारी , रोकी सहारण , रोहित बाना , विनित पचार , मुकेश जाखड़ , भरत स्वामी , धर्मपाल कड़वासरा , प्रल्हाद कड़वासरा , ओमप्रकाश कड़वासरा , कृष्ण भाखर , पूर्णाराम सिद्ध , कृष्ण शर्मा , विद्याधर कड़वासरा , मनीष गोदारा , महावीर डूडी , प्रमोद डूडी , विनोद पलथानीया , राजेन्द्र सहारण , प्रेम बेनिवाल , भूपेंद्र लांबा , हरी प्रकाश सिंवर , आत्माराम सिंवर , ओमप्रकाश बेनिवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।