चालकों के साथ हो रही घटनाओं का विरोध, सोमवार को करेगे एसपी कार्यालय का घेराव

0
170

हनुमानगढ़। सर्व चालक कल्याण संघ द्वारा गुरुवार को जंक्शन में बैठक का आयोजन कर चालक साथियों के साथ हो रही घटनाओं व पुलिस प्रशासन की सुस्त कार्यवाही के विरोध में नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद ने बताया कि  02 सितम्बर 2022 को चालक साथी मोहम्मद बक्श ने पुलिस थाना संगरिया में एक एफआईआर नं. 0530/2022 अन्तर्गत धारा 323, 382, 34 आईपीसी में मुलजिमान गौरव मित्तल, सौरभ मित्तल व अशोक मित्तल निवासीयान संगरिया जिला हनुमानगढ़ के विरूद्ध दर्ज करवाई थी जिसकी जांच, जांच अधिकारी जयवीर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक पुलिस थाना संगरिया के पास है। उन्होने आरोप लगाया है कि सौरभ मित्तल, अशोक मित्तल व गौरव मित्तल द्वारा मोहम्मद बख्श को पिछले 5 माह कि तनख्वाह दिये बिना उस पर झूठे आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की जिसके चलते मुकदमा दर्ज करवाया गया था।

आज एक सप्ताह बितने के बाद भी पुलिस द्वारा उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। थाने के चक्कर लगा लगा कर परिवादी परेशान हो जाता है परन्तु पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता। सर्व चालक कल्याण संघ द्वारा गुरुवार को हुई बैठक में तय किया गया कि अगर सोमवार तक पुलिस प्रशासन उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं करता है तो संघ आंदोलन उग्र करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेगा। इस मौके पर भारी संख्या में चालक संघ के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।