पद्मावती के विरोध में भीलवाड़ा बंद, पुलिस ने बरसाई लाठियां

0
617

राजस्थान: फिल्‍म पद्मावती की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी गई इसके बावजूद करणी सेना का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा। जहां देश के कोने कोने में फिल्म का विरोध हो रहा है। उसकी एक चिंगारी राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंच गई है। खबर है कि फिल्म के विरोध में सर्व समाज मेवाड़ क्षेत्रिय महासभा और करणी सेना ने मिलकर शनिवार को भीलवाड़ा बंद का ऐलान किया था। विरोध का डर भीलवाड़ा के साथ-साथ माण्डल हमीरगढ़ में भी देखने को मिला।

शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कुछ युवकों ने हिंसा में बदलना चाहा, कुछ उत्पाती युवकों ने मिलन टॉकिज रोड़ और सब्जी मण्डी में कई जगह तोड़ फोड़ की। इसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। वहीं खबर है कि इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा के हिसाब से शहर में कड़े बंदोबस्त कर दिए है।

पद्मावति के बहाने राजपूतों की राजनीति-

देश में पद्मावती के बहाने राजनीतिक दल राजपूतों की राजनीति कर रहे हैं। जी हां तभी विपक्ष भी भाजपा का साथ दे रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे? तो आपको बता दें राजपूत देश के 15 बड़े राज्यों मे 450-500 विधानसभा सीटों पर असर डालते हैं। इसीलिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पद्मावती फिल्म के खिलाफ खुलकर बोल रही हैं। भाजपा शासित 7 राज्य अब तक पद्मावती की रिलीज रोकने की बात कह चुके हैं। कांग्रेस शासित पंजाब सरकार ने भी इसकी रिलीज के खिलाफ है। सिर्फ पश्चिम बंगाल समर्थन में है।

padmavati_1511600579_618x347

क्यों भड़की करणी सेना

करणी सेना ने निर्देशक पर रानी पद्मावती की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। राजपूत संगठन और राजशाही घरानो का आरोप है कि फिल्म में खिलजी और रानी पद्मिनी के बीच ड्रीम सीक्वेंस दिखाया गया है। साथ ही घूमर डांस में भी राजपूत समाज की गलत प्रस्तुति हुई है। मामला इतना गर्म हो गया कि फिल्म जहां 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी वहीं अब इसपर रोक लगा दी गई है लेकिन करणी सेना का विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा। वहीं अंदर की खबर है कि भंसाली अब विरोध को कम करने के लिए करणी सेना को पहले फिल्म दिखा सकते है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)