हिट एंड रन कानून में किए जा रहे बदलाव का देश भर में विरोध

0
169

हनुमानगढ़। सडक़ हादसों पर नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हिट एंड रन कानून में किए जा रहे बदलाव का देश भर में विरोध चल रहा है। विरोध के दूसरे दिन भी केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में बसों व ट्रकों के पहिये थमे रहे। यात्री बसों के चालकों की हड़ताल के कारण परेशान होते नजर आये। बस स्टैंड से यात्री बसें रवाना नहीं हो पाईं। निजी बसों के साथ-साथ रोडवेज बसों के भी पहिए थम गए। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड आने के बाद यात्री परेशान होकर अपने घर वापस जाने के लिए विवश नजर आए। बसें नहीं चलने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई।

पेट्रोल-डीजल के टैंकर भी नहीं चले। यदि हड़ताल आगे भी जारी रहती है तो ऐसे में शहर के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की किल्लत होना तय है। इधर पेट्रोल-डीजल टेंकर ड्राइवर्स की हड़ताल के चलते शहर कई पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल डीजल नहीं पहुंचा। ट्रकों की हड़ताल के चलते शहर के कुछेक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल भरवाने वालों की संख्या बढ़ गई। जिला मुख्यालय पर जंक्शन स्थित बस स्टैंड के बाहर दूसरे दिन भी निजी व रोडवेज बसों के चालकों ने जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार से काला कानून वापस लेने की मांग की। कानून को वापस न लेने पर तीन दिवसीय हड़ताल को आगे बढ़ाने की चेतावनी दी। विरोध-प्रदर्शन कर रहे वाहन चालक चन्द सिंह मंगा का तर्क था कि एक्सीडेंट की घटना ड्राइवर कभी भी जान-बूझकर नहीं करते हैं।

दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागे तो जमा हुई भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेती है। वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से जो जुर्माना और सजा का प्रावधान किया गया है उसमें गरीब ड्राइवर कहां से राशि भरेंगे। दस साल की सजा होने पर परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। उन्होंने मांग की कि सरकार इस काले कानून को वापस ले और एक्सीडेन्ट करने पर वाहन चालक के विरूद्ध कानून में किए जा रहे संशोधन को निरस्त किया जाए। जब तक मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक वाहन चालकों की हड़ताल जारी रहेगी। इस मौके पर प्रधान सेवक सिंह, चन्द सिंह मंगा, गुरचरण सिंह, गौरा सिंह, बलदेव सिंह, कुलदीप सिंह, गोल्उी ढिल्लो, रतन सिंह, गुरतेज सिंह, कैलाश खिचड़ व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।