शहर के चिन्हित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लगाई

0
494

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के कारण विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत चिन्हित् क्षेत्रों में कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए निषेधाज्ञा लागू की है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा रिया केजरीवाल द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार थाना सर्किल कोतवाली के अन्तर्गत न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्राीनगर, अप्सरा काॅम्पलेक्स भोपालगंज, हलेड रोड गोकुल विहार, आदर्श विद्यामंदिर स्कूल के पास शास्त्राीनगर, नीलकंठ महादेव मंदिर के पास, पंजाबी गली भोपालगंज, सोलंकी टाकीज, जैन मार्बल वाली गली कांवाखेडा के चिन्हित क्षेत्रों में सख्त निषेधाज्ञा लगाई गई है।
इसी प्रकार भीमगंज थाना क्षेत्रा के अंतर्गत ज्ञानभवन की गली, आजाद मोहल्ला, महिला आश्रम के पीछे मालीखेडा, बडे मंदिर के पीछे नाला बाजार चित्राकूट स्कूल के पास, मुखर्जी पार्क के सामने शाम की सब्जी मंडी, वीर सावरकर चैक, भदादा बाग, होली का ठान के पास पुराना भीलवाडा, सांगानेर काॅलोनी, महनुमान मंदिर के पास सिद्धि विनायक हाॅस्पिटल के पास तिलकनगर,न्यू खटीक मोहल्ला गोपाल गौशला के पीछे सांगानेरी गेट, सीताराम जी की बावडी के पास, शर्मा हाॅस्पिटल के पास वाली गली माणिक्यनगर, तिलकनगर के चिन्हित क्षेत्रों में सख्त निषेधाज्ञा लगाई गई है।
प्रतापनगर थाना क्षेत्रा के अंतर्गत शिवमंदिर के पास हरिओम टाॅवर पुलिस लाईन, पांसल रोड लवकुश व्यायामशाला के पास जवाहरनगर, आजादनगर, चन्द्रशेखर आजादनगर, बापूनगर, आईसीआईसीआई बैंक के पीछे पुर रोड संचेती काॅलोनी लेबर काॅलोनी तथा सामुदायिक भवन पटेलनगर के चिन्हित क्षेत्रों में सख्त निषेधाज्ञा लगाई गई है। इसी तरह सुभाषनगर थाना क्षेत्रा के अंतर्गत 100 फीट रोड सुभाषनगर स्कूल के खेल मैदान के पास, गुलशन नगर सांगानेर रोड, अमृत विहार मालोला रोड, आरसी व्यास काॅलोनी, आर.के. काॅलोनी, गायत्राीनगर, शिव मंदिर के पास पथिकनगर, जैन मंदिर के पास, विजयसिंह पथिक नगर, डीमार्ट के पीछे रमा विहार संजय काॅलोनी तथा महेश मार्ग संजय काॅलोनी के चिन्हित क्षेत्रों में

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।