बिना हेलमेट के कलैक्ट्रैट में प्रवेश निषेध, पहले दिन 13 लोगों के चालान

0
211

हनुमानगढ़। कलेक्ट्रेट आने वाले दोपहिया वाहन चालकों आज से हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट के बाहर ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट मिलने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। गौरतलब है कि कलेक्टर नथमल डिडेल व जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने कुछ दिन पहले मीटिंग में निर्देश दिए थे कि कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने वाले सभी दुपहिया वाहन चालक और पीछे बैठी सवारी के लिए हेलमेट पहना जरूरी होगा। इन आदेशों की पालना में आज कलेक्ट्रेट के बाहर हेलमेट को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। हेलमेट नहीं होने पर कई वाहन चालकों के चालान काटे गए। ट्रेफिक पुलिस ने लोगों से हेलमेट को लेकर समझाइश भी की। यातायात प्रभारी अनिल चिंदा ने बताया कि जिला कलक्टर के आदेश के बाद पुलिस ने नाका लगाकर बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला। शुक्रवार को पहले दिन लगभग 13 वाहनों के चालान किये गये। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बिना हेलमेट कलेक्ट्रेट आने वाले दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाइक और स्कूटर चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। गौरतलब है कि कलेक्टर ने जन सुरक्षा को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड, तहसील, ट्रेजरी, रसद समेत सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए दोपहिया वाहनों से ऑफिस आते समय हेलमेट लगाना अनिवार्य किया था । शुक्रवार को वासुदेव, पीरूराम , पांचुराम, नरेश कुमार, सुमित्रा ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।