किसान और महिलाओं की प्रगति से ही देश की प्रगति संभव-सीजीएम नाबार्ड

0
206

हनुमानगढ़। श्री बैज्जू एन कुरप, सीजीएम, नाबार्ड ने हनुमानगढ़ जिले में केंद्र सरकार की 10,000 एफ़ पी ओ योजना के तहत गठित एफ़पीओ के कार्यालय का उदघाटन किया। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत जिले में 08 एफ़पीओ का गठन किया जा रहा है, जिसमें दो एफ़पीओ का गठन नाबार्ड द्वारा हनुमानगढ़ एवं संगरिया ब्लाक में सीबीबीओ- ए.एफ़.सी इंडिया लिमिटेड द्वारा किया गया है। एफ़.पी.ओ के डायरेक्टर एवं किसानो से एफ़पीओ के उद्देश्य एवं एफ़पीओ द्वारा किए जाने वाले विभिन्न व्यवसाय पर विस्तार से चर्चा की गई। एएफ़सी को दोनों एफ़पीओ कोम्पृहेंसिव बिजनेस प्लान बनाने का निर्देश दिया ताकि एफ़पीओ को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।  नाबार्ड के डीजीएम श्री कैलाश पाहवा ने कहा कि यह किसानों का, किसानों के लिए किसानों के द्वारा बनाया गया संगठन है इसलिए सभी एकजुट होकर सुदृढ़ एफ़पीओ का निर्माण करें ताकि किसानों को लाभान्वित किया जा सके। श्री मशार एमडी एएफ़सी  ने कहा कि संगठित होकर भी किसानों को लाभ पहुंचाया जा सकता है इसलिए किसानो को एफ़पीओ से अधिक से अधिक जुडने पर ज़ोर दिया। श्री दयानन्द ककोडिया, डीडीएम हनुमानगढ़ ने बताया की जिले में इस योजना के तहत नाबार्ड, नेफेड एवं एसएफ़एसी द्वारा सीबीबीओ के माध्यम से एफ़.पी.ओ का गठन किया जा रहा है।

इसके साथ ही पैक्स कम्प्युटराइजेसन में पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित ग्राम सहकारी समिति मानकसर की भी विजिट की गई जहां नाबार्ड द्वारा सीडीएफ़ के तहत अनुदानित सोलर पावर प्लांट का भी उदघाटन किया गया। साथ ही एमडी एचकेएसबी लिमिटेड, श्री दीपक कुक्कड ने बताया कि पूरे राज्य में चयनित 05 चुनिन्दा समितियों में से एक है जिसका कम्प्युटराइजेसन सबसे पहले किया जाएगा। नाबार्ड द्वारा जिले में महिलाओं के उत्थान हेतु आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम का आरंभ किया गया है, अब तक लगभग 400 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसमें, डेयरी, अचार बनाना, सिलाई, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण गतिविधि के तहत किनु मुरब्बा बनाना, कशीदाकारी, वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन आदि सिखाया जा रहा है। श्री राजकुमार एलडीएम एसबीआई ने एसएचजी महिलाओं को, सुरक्षा बीमा, इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन एवं लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना की विसतार से जानकारी प्रदान की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।