विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

0
529

संवाददाता भीलवाड़ा। आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर श्री केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति द्वारा हर वर्ष स्कूली बच्चों को संग्रहालय भ्रमण किया जाता रहा है इस वर्ष कोविड-19 होने के कारण नहीं हुआ साथ ही सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को सुबह 10:00 से 12:00 तक निशुल्क भ्रमण का नया आदेश जारी किया जिससे कोविड-19 की पालना करते हुए स्कूली बच्चे प्रतिदिन 10:00 से 12:00 तक निशुल्क भ्रमण कर सकेंगे साथ ही राजस्थान पर्यटक विभाग द्वारा सपना के भगत गिलास भवन को जो संस्था द्वारा बार-बार आग्रह कर पर्यटक विभाग में दर्ज कराने की मांग करता रहा है उसको स्वीकार लिया है जल्दी ही योजनाबद्ध तरीके से मनोरमा वसुंधरा ले की गतिविधियां तैयार की जाएगी इस अवसर पर शाहपुरा थाना के दीवान मुकेश मीणा नगर पालिका अधिकारी संस्था के अध्यक्ष रामप्रसाद काबरा एडवोकेट अविनाश जीनगर त्रिमूर्ति को पुष्पक अर्पित किए वह शाहपुरा में आने वाले समय में इस वीरों की भूमि में जिन वीरों ने बलिदान दिया उनको याद किया जा सके साथ ही महलों के चौक की मुख्य बिल्डिंग को पर्यटक विभाग में शामिल करने हेतु पत्र लिखा संस्था के सचिव स्वराज संग्रहालय के प्रशासनिक अधिकारी कमलेश मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।