विश्व रेडक्रास दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया

0
136

हनुमानगढ़। विश्व रेडक्रास दिवस पर रैड़ क्रॉस सोसायटी हनुमानगढ़ की ओर से जंक्शन हनुमानगढ़ इंटरनैशनल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रैड़ क्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ. पीसी बंसल, रामनिवास मांडण, मोहित बलाडिया, भारतेन्दु सैनी, दीपक सिंगला ने भाग लिया।  विश्व रेडक्रास दिवस पर विद्यालय प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम की शुरूवात हैन्जी डयूनेट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पोस्टर प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों ने रैड़ क्रॉस के उद्देश्यों पर आधारित पोस्टर बनाये जिसे सोसायटी सदस्यों ने खुब सराहा। इसके साथ ही रेडक्रास दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रेड़ क्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ. पीसी बंसल ने कहा कि रेडक्रास आन्दोलन के उद्देश्य व इतिहास, नशा के विरोध में जागरूकता, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान तथा रक्तदान जागरूकता है।

रेडक्रास दिवस स्वयंसेवकों द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता करने और उनके अभूतपूर्व योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। रेडक्रास सोसायटी का उद्देश्य हर क्षण मानवीय गतिविधियों के सभी प्रकारों को प्रेरित, उत्साहित और क्रियान्वयन करना है। क्लब सदस्य रामनिवास मांडण ने कहा कि रेडक्रास कार्यक्रमों को मुख्यतः चार क्षेत्रों रेडक्रास सिद्धांतों और मानवता मूल्यों को बढ़ावा देना, आपदा तैयारियां, स्वास्थ्य और समुदाय देखभाल के रूप में किया जाता है। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रिंसिपल रेखा तनेजा ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।