संविधान दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
175

हनुमानगढ़।  डॉ अम्बेडकर युवा मोर्चा हनुमानगढ़ की तरफ से शनिवार जंक्शन  स्थित श्री प्रजापति धर्मशाला में एडिशनल एसपी जस्साराम बोस की अध्यक्षता में संविधान दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के  मुख्यातिथि नगर परिषद उपसभापति अनिल खीचड़, विशिस्ट अतिथि अधिशाषी अभियंता बिहारीलाल,उपप्रधान कालूराम गोदारा, सरपंच अमीचंद,सेवानिवृत पुलिस अधिकारी सुमेरसिंह, विक्रांत,अजमत अली खान थे। और अध्यक्षता एडिशनल एसपी  जस्सा राम बोस ने की।अतिथियों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगो को संविधान व उनके अधिकारों के प्रति विस्तार से जानकारी प्रदान की।कार्यकर्म के संयोजक व अम्बेडकर युवा  मोर्चा के संस्थापक  सुरेंद्र खटीक ने बताया कि 20 नवंबर से मोर्चा के द्वारा जारी संविधान दिवस के उपलक्ष में   संविधान पद यात्रा को आगे के लिये बढ़ा दिया गया है जो भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।कार्यकर्म के अंत में कार्यकर्म आयोजकों द्वारा अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मोर्चा के संरक्षक नंदकिशोर पप्पी,संस्थापक सुरेंद्र प्रसाद खटीक,सुनील मेघवाल,मदन मेघवाल, जसराज सेवता,संदीप कुमार, मनप्रीत,विनोद कुमार,विनोद कांटीवाल,पवन कुमार,देवीलाल,मदनजी कालवा आदि सदस्य मोजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।