नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूहों में छिपे कौशल को निखारने हेतु कार्यक्रम आयोजित 

0
209

सूरतगढ़। नाबार्ड के सौजन्य से एक्सपर्ट संस्था द्वारा स्वयं सहायता समूह महिलाओं की क्षमता व कौशल विकास में बढ़ौतरी हेतु गाँव भगवानगढ़ में आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए नाबार्ड, श्रीगंगानगर के जिला विकास प्रबंधक चंद्रेश शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के भीतर छिपे कौशल को विकसित कर आत्मविश्वास का संचार करना है ताकि उन्हें आत्म निर्भरता की दिशा में उन्मुख किया जा सके। ऐसे में नाबार्ड द्वारा आयोजित ऐसे प्रशिक्षणों की बदौलत महिलाएं हुनर प्राप्त कर स्वयं को स्वावलंबी बनाते हुए परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती है। यह जानकारी देते हुए एक्सपर्ट निदेशक विनीत छाबड़ा ने बताया कि नाबार्ड के तत्वावधान में ब्लाक सूरतगढ़ के गाँव भगवानगढ़ में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को दस दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे आरएमजीबी के शाखा प्रबंधक, भंवर लाल ने बकरी पालन को एक उत्नम व्यवसाय बताते हुए इसे अपनाने की सलाह देते हुए उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया तथा अपनी ओर से हरसम्भव मदद करने का विश्वास दिलाया । कार्यक्रम के दौरान गाँव की सरपंच सतबीर कौर ने समस्त प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अधिक प्रेरित करने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर वित्तीय सलाहकार, राजीविका कोऑर्डिनेटर, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन, एक्सपर्ट परियोजना अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, जिला समन्वयक सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।