नशा मुक्ति दिवस के रूप में अणुव्रत समिति  हनुमानगढ़ द्वारा कार्यक्रम रखा

0
97

हनुमानगढ़। अणुव्रत  उद्बोधन सप्ताह के पांचवें दिन नशा मुक्ति दिवस के रूप में अणुव्रत समिति  हनुमानगढ़ द्वारा शहर के दो प्रमुख संस्थानों में कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया गया ।सभी बच्चों से नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई। समिति की और से नशे से होने वाले नुकसान के बारे में  बताया गया ।कार्यकम में  समिति अध्यक्ष हरीश जैन ,समिति मंत्री और कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य आनंद जैन,  कॉलेज प्राचार्य रमेश धानक , प्रवक्ता जसवंत कुमावत ,मनदीप सिंह अध्यक्ष नौजवान मोर्चा ने अपने विचार रखे ।मंच का सफल  संचालन कॉलेज के श्री राहुल बिश्नोई ने किया ।कॉलेज प्रशासन में  अणुव्रत समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया कि वह इस तरह के मौलिक कार्यों को आगे बढ़ा रहे है।

नशा मुक्ति कार्यकर्म का द्वितीय कार्यक्रम चाणक्य क्लासेज हनुमानगढ़ जं में रखे गया।संस्थान के निदेशक राज तिवारी ने अणुव्रत के इस कार्यक्रम को आज की जरूरत बताया । बड़ी संख्या में बच्चों ने अणुव्रत के 11 नियम को सुना समझा और जीवन में इसको धारण करने की प्रतिज्ञा की। डॉ साहिल ग्रोवर ने नशे से होने वाले नुकसान को बच्चों को बताया और समिति द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम के लिए मंगल कामना की । दोनों कार्यक्रम में आंचलिक समिति के अध्यक्ष प्रकाश जैन, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी, संरक्षक सुभाष बांठिया ,आंचलिक महामंत्री और समिति उपाध्यक्ष ऋषभ चौरडिया, कोषाध्यक्ष गौरव  जैन ,शांतिलाल बैद  ,पवन जैन ,प्रेम दफ्तरी, पारस गर्ग आदि मौजूद रहे और अपने विचार दोनों कार्यक्रम में रखे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।