एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनना अभी बाकी – सौरभ राठौड़

0
236

हनुमानगढ़। किसान आंदोलन में बड़ी जीत के बाद पहली बार हनुमानगढ़ पहुंचे किसान नेता डा सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ का 51 किलो की माला पहनाकर किसान मजदूर एवं दुकानदार प्रतिनिधियों ने किया स्वागत। लंबे समय तक चले किसान आंदोलन में जीत हासिल करने के बाद पहली बार हनुमानगढ़ पहुंचने पर किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ का हनुमानगढ़ पहुंचने पर जंक्शन स्थित भगत सिंह चौक पर इलाके के जनप्रतिनिधियों,किसान मजदूर प्रतिनिधियों के द्वारा 51 किलो की माला पहनाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया इस मौके पर किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ ने कहा कि किसान मजदूर विरोधी काले कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार दो साल चले देशव्यापी किसान आंदोलन के बाद केंद्र की मोदी सरकार को घुटने टेकने पड़े और तीनों काले कानूनों को लोकसभा एवं राज्यसभा में रिपील करना पड़ा लेकिन किसान आंदोलन को अभी सिर्फ स्थगित किया गया है क्योंकि काले कृषि कानूनों की वापसी के साथ-साथ एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून सहित अन्य मांगे अभी बकाया है इसलिए आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। राठौड़ ने कहा कि एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनना अभी बाकी है इसके साथ ही लखीमपुर खीरी में किसानों की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा अभी बाकी है वही किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे अभी पूरी तरह से वापिस नहीं हुए हैं इसलिए सभी मांगें पूरी होने तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।वही राजस्थान में किसानों की नीलम की जा रही जमीन के मुद्दे पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि किसानों की जमीनों को किसी भी हालत में नीलाम नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए भी बड़े आंदोलन कि जल्दी ही रूपरेखा तैयार की जाएगी वहीं राठौड़ ने कहा कि किसान हित में महामहिम राज्यपाल को भी राज्य सरकार के द्वारा नीलामी को रोकने के लिए बनाए गए कानून को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाना चाहिए। साथ ही इतना प्यार और सम्मान देने के लिए इस मौके पर पहुंचे तमाम जनप्रतिनिधियों,किसान एवं मजदूर प्रतिनिधियों का किसान नेता डॉ सौरभ राठौड ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बबलू सोनी,पूर्व पार्षद निरंजन नायक,पार्षद अशोक गौरी,पार्षद विकास रांगेरा,ऑटो यूनियन के प्रधान सी पी जैन,किसान प्रतिनिधि सुखराज सिंह दंदीवाल,किसान प्रतिनिधि रामप्रताप भांभू,जगत नारायण शर्मा,किसान प्रतिनिधि रूलदू सिंह मक्कासर,राकेश साहरण,साहिब सिंह मक्कासर,ताराचंद कुकणा,विक्रम बामणिया,ओम प्रकाश नायक,पृथ्वी कुमार नायक सहित अन्य किसान मजदूर प्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं किसान आंदोलन में बड़ी जीत हासिल करने के बाद पहली बार हनुमानगढ़ पहुंचे किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़ का दूसरी तरफ हनुमानगढ़ जंक्शन में मुख्य बाजार के दुकानदारों के द्वारा भी मालाएं पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर दुकानदार प्रतिनिधि अनिल गक्कड़,जितेंद्र सिंह बेदी,मुकेश कुमार,दीपक खन्ना,गणेश कुमार हनुमान जैन,विनोद चोटिया,लोकेश कुमार चांद खान सहित मुख्य बाजार के अन्य दुकानदार मौजूद रहे। वहीं डॉ सौरभ राठौड़ ने इस प्यार और सम्मान देने के लिए मुख्य बाजार के सभी दुकानदारों का धन्यवाद एवं साधुवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।