वीर सावरकर की जयंती पर अखाड़ा प्रदर्शन के साथ शोभायात्रा

0
124

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड के ईटमारिया पंचायत क्षेत्र में हिंदू जागरण मंच द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वीर सावरकर की जयंती पर शोभायात्रा के साथ अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया जानकारी के अनुसार वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा पताका के साथ शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जो ग्रामीण क्षेत्र में घूमती हुई ईटमारिया विद्यालय में संपन्न हुई शोभायात्रा में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान राम हनुमान के जयकारों के साथ भगवा पताका लहराते हुए लाठी तलवार तब्बल मल युद्ध आदि की पौराणिक परंपरा का निर्वाह करते हुए युद्ध शैली का प्रदर्शन किया एवं आम सभा को प्रांत के सह संयोजक सुभाष बाहेती हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक हनुमान धाकड़ तहसील अध्यक्ष सुनील दत्त पॉन्ड्रिक प्रहलाद सनाढ्य कमलेश अग्रवाल आदि ने संबोधित किया एवं तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें हिंदू जागरण मंच शाहपुरा तहसील संयोजक मोहन गाडरी ईटमारिया शाहपुरा तहसील सहसंयोजक शिवनारायण पांडे करमडास।शाहपुरा तहसील प्रचार प्रमुख किशोर वैष्णव तस्वारिया।
ईटमारिया संयोजक शिवराज गाडरी ईटमारिया सहसंयोजक उदय लाल गाडरी ईटमारिया युवा वाहिनी प्रमुख सुरेश माली इटमारिया कोश प्रमुख गोपाल सुथार ईटमारिया विधि प्रमुख सुरेश गाडरी इटमारिया उद्घोष प्रमुख लालाराम गाडरी ईटमारिया सूचना प्रमुख मुकेश माली ।महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख महेंद्र गाडरी महाविद्यालय विद्यार्थी सहप्रमुख प्रकाश जी गाडरी ईटमारिया सुरक्षा प्रमुख देवेंद्र शर्मा इटमारीया संपर्क प्रमुख जमना रेगर कार्यालय प्रमुख मांगीलाल गाडरी।हिंदू जागरण मंच दायित्व घोषणा ढीकोला ।ढीकोला संयोजक दिनेश नायक।युवा वाहिनी प्रमुख विजय संपर्क प्रमुख दिनेश प्रचार प्रमुख किशन जी विधि प्रमुख मनोहर उद्घोष प्रमुख सूरज बंजारा। कल्याणपुरा संयोजक राम सिंह मीणा प्रचार प्रमुख शिवराज मीणा। चौकी संयोजक नारायण शर्मा नाहरगढ़ संयोजक शेर सिंह युवा वाहिनी प्रमुख मदन माली संपर्क प्रमुख नानू राम माली।काशीराम का खेड़ा संयोजक प्रह्लाद मेघवंशी तस्वारिया संयोजक पवन जी प्रजापत युवा वाहिनी प्रमुख रामप्रसाद बेरवा।बंजारों का खेड़ा संयोजक तेजपाल बंजारा युवा वाहिनी प्रमुख मुकेश बंजारा को नियुक्त किया गया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।