जलझूलनी एकादशी पर मंदिरों से शोभायात्रा निकली

0
192

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के ग्राम आमेसर मे जलझूलनी एकादशी पर गांव के मंदिरों की शोभायात्रा निकाली गई। गांव के चारभुजा के मंदिर,लक्ष्मी नारायण मंदिर, नागणैचा माता मंदिर, राम मंदिर, प्रजापति मौहल्ला का चारभुजा मंदिर मंदिर, सुथारों के मौहल्ला का चारभुजा का मंदिर, गोकुल जी के मंदिर के बेवाण की शोभा यात्रा निकाली गयी।हनुमान जी के मंदिर पर सातों बेवाणों का संगम हुआ।शोभायात्रा सुथारों के मोहल्ले से शुरु हुई जो मेन बाजार,रावला चौक होते हुए धर्मी तलाई ।हाथी -घोडा पालकी जय कन्हैया लाल के जय घोष करते हुए धर्म तलाई पहुची ।धर्मी तलाई भगवान को स्नान करवाया गया। धर्म तलाई पर भजन -किर्तन किये। धर्मी तलाई पर महाआरती कर प्रसाद वितरित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।