शाहपुरा में 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयंती पर शोभायात्रा

0
140

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा हिंदू धर्म के जैन समुदाय के आराध्य भगवान श्री महावीर स्वामी की जयंती पर शाहपुरा में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार 24 तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी की जयंती पर सकल जैन समुदाय ने शांति का प्रतीक सफेद वस्त्र पहनते हुए जिम्मेदारी के प्रतीक के रूप में साफा बांदा एवं महिलाएं लाल पहनावे में नजर आई प्रातः काल से ही णमोकार मंत्रों का जाप के साथ सहस्त्रधारा से भगवान का अभिषेक कर बेवान में विराजित करके दिगंबर जैन वेदों के मंदिर से महा आरती के पश्चात विशाल शोभायात्रा सैकड़ों महिलाओं पुरुषों ने गाजेबाजे जीवंत झांकी के साथ नाचते गाते भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के साथ कोठार मोहल्ला बालाजी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहे से चमना बावड़ी पुराना टॉकीज बांडी के सामने से होते हुए संग्रहालय काला भाटा मंदिर से दिगंबर समाज के लक्कड़ खाने पर सत्य अहिंसा के संदेश के साथ संपन्न हुई गौरतलब है कि 24 तीर्थंकर महावीर स्वामी से पूर्व जैन धर्म के पहले तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जी हैं इनकेबाद क्रमशः अजितनाथ, सम्भवनाथ, अभिनन्दन, सुमतिनाथ, पद्मप्रभ, सुपार्श्वनाथ, चन्द्रप्रभु, सुविधिनाथ, शीतलनाथ, श्रेयांसनाथ, वासुपुज्य, विमलनाथ, अनन्तनाथ, धर्मनाथ, शांतिनाथ, कुन्थुनाथ, अरहनाथ, मल्लिनाथ, मुनिसुव्रतनाथ, नमिनाथ, नेमिनाथ, पार्श्वनाथ और 24 वें तीर्थंकर थे महावीर स्वामी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।