हनुमानगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डब्बरवाला खुंजा हनुमानगढ़ जंक्षन में आज दिनांक 26.03.2022 को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, विशिष्ट अतिथि जिला अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय, समाज सेवी व उद्योगपति शिवशंकर खड़गावत, नगरपरिषद निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, एसडीएमसी सदस्य शब्बीर खान मनोज बड़सीवाल, पार्षद अब्दुल हाफीज, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद स्वर्ण सिंह, पार्षद संजय कुमार, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में ओम सैन, एसडीएमसी सदस्य कमल भाटी, एसएमसी अध्यक्ष बलदेव शर्मा, एसीबीईओ दीपक मिढ्ढा, यूसीईईओ सुनीता यादव थे। कार्यक्रम की प्रधानाचार्य सीताराम ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी, पंजाबी, राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुति देकर अतिथियों का तालिया बटौरी। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन व्याख्याता अजय भीम तथा कौशल्या स्वामी पे किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रिंसीपल सीताराम ने अतिथियों को विद्यालय की चार दीवारी न होने से आ रही समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने विद्यालय की चारदीवारी व छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग शौचलय के लिए 10 लाख रूपये देने की धोषणा की। इसी के साथ साथ विद्यालय अध्यापिका कौशल्या स्वामी ने विद्यालय की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की धोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओ तथा भामाशााहों सहित विद्यालय में खेलों व शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्रनेता नितिन गर्ग, समाज सेवी रामनिवास किरोड़ीवाल, डॉ कुलविन्द्र सिंह स्कूल, विद्यालय स्टाफ तथा एसडीएमसी सदस्य उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।