बेटी शिक्षित होगी तो समाज का नाम रोशन करेगी – प्रियंका कुमावत

0
191

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शिक्षा व्यक्ति के निर्माण का केंद्र है । व्यक्ति जब शिक्षित होगा तो उसका समाज भी शिक्षा और संस्कार से युक्त होगा । आज समाज को बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । आज बेटियां भी कई उच्च पदों पर बैठकर इस देश का नाम रोशन कर रही है । गांवों में आज भी बालिका शिक्षा को एक अंधविश्वास के रूप में देखा जाता है हमें उन सभी अंधविश्वासों और कुरीतियों से बाहर निकलने की आवश्यकता है । यह बात पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा प्रियंका कुमावत ने उनके सम्मान में कुमावत समाज व पनोतिया ग्राम वासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहीं । कुमावत ने कहा कि समाज के प्रत्येक तबके को शिक्षा पर विशेष जोर देना चाहिए । बालिका शिक्षा आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है । इस अवसर पर उन्होंने इस के लिये अपने माता-पिता को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने शिक्षा दीक्षा प्रदान करवाते हुए इस मुकाम तक पहुंचाया । इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा प्रियंका कुमावत का जोरदार स्वागत किया गया । पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत को ग्राम वासियों द्वारा ढोल धमाकों के साथ गांव के मंदिर दर्शन करवाते हुए आयोजन स्थल गोपाल कुमावत के आवास पर ले जाया गया जहां पर उनका भव्य अभिनंदन किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।