प्रधानमंत्राी मातृत्व अभियान पर जांचा 1982 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य

432

संवाददाता भीलवाड़ा। प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाने वाला प्रधानमंत्राी सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले भर में 1982 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह जानकारी जिला आरसीएच अधिकारी डाॅ. सीपी गोस्वामी द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि अभियान के माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कर खतरे के लक्षणों की पहचान की जा रही है जिसमें गर्भवती महिला यदि एनीमिक है तो उन्हें आवश्यक आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन सहित ब्लड ट्रांसफ्यूजन भी किया जा रहा है।इस हेतु प्रत्येक माह की 9 तारीख को अभियान आयोजित कर सभी गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण राजकीय चिकित्सालय में किया जाता है। अभियान के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के समुचित प्रयास विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार गुड,़ चना, मूंगफली, श्रीफल व नारियल दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।