प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-वैक्सीन के प्रति किया जागरूक, कहा मेरी माता ने भी लगवाया टीका

0
917

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर चोरों तरफ फैला हुआ है लेकिन कोविड-वैक्सीन के प्रति अभी भी नागरिकों में जागरूकता का अभाव है। इसलिए कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमजन को जारूकर किया है। प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात में कहा कि उन्होंने खुद कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें ले ली हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अपनी माता हीराबेन मोदी का भी जिक्र किया और कहा कि मेरी मां 100 साल की हैं और उन्होंने भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को आगाह किया कि वे यह समझने की भूल ना करें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी खत्म हो गई है।
बता दें कि अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन को लेकर कई लोगों से बात की। मध्यप्रदेश के भीमपुर के निवासी राजेश हिरावे ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने अभी भी कोरोना का टीका नहीं लिया है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने जबाव दिया कि कई लोग वैक्सीन से डरे हुए हैं, क्योंकि इसे लेकर कई अफवाहें फैली हुई हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।