प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया

0
126

हनुमानगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए रविवार को देशवासियों को संबोधित किया। आमजन में मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए भारी उत्साह है। रविवार को भाजपा युवा नेता देवेन्द्र पारीक के नेतृत्व में टाउन हिसारिया मार्केट के पास आधुनिक बड़ी स्क्रीन लगाकर आमजन को मन की बात कार्यक्रम दिखाया गया। मन की बात कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व लोगों का तांता पंडाल में लग गया। बता दें कि मन की बात का आज 100वां एपिसोड है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेडियो के साथ-साथ पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और यूट्यूब पर किया गया। साथ ही पूरे देश में बीजेपी की ओर से लाइव स्ट्रीमिंग की गई। रविवार को मन की बात कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व राष्ट्र ध्वज सम्मान टीम द्वारा 1307 वां ध्वजारोहण पूर्व सैनिक रामस्वरूप शर्मा सहित समस्त उपस्थितजनों द्वारा किया गया। 100वें मन की बात में बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100वीं वर्षगांठ को लेकर हजारों पत्र और संदेश मिले हैं।

इन पत्रों को पढ़कर मैं भावुक हो गया। मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर मुझे कई लोगों ने बधाई दी है, लेकिन बधाई के असली हकदार मन की बात के श्रोता हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आप सभी के हजारों पत्र, लाखों संदेश मुझे मिले हैं और मैंने ज्यादा से ज्यादा पत्र पढ़ने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर आत्म निर्भर भारत की बात कहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि अमृतकाल में लोगों में आत्म निर्भर को लेकर ऐसा उत्साह देखकर बहुत खुशी होती है। इसी के साथ आज के बदलते भारत में जो लॉकल फॉर लॉकल के साथ ये मेल जुड़ा वो भी एक अनूठी मिसाल पेश की। इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता श्रीनिवास मित्तल, प्रेम बंसल, किशन लालवानी, भागीरथ सुथार, हरि खदरीया, विनोद जोशी, पवन खुराना, विनोद रैगर, हरीश यादव, जिला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश बंसल, कलवंत सिंह, ओम आसोपा, विकास शर्मा, अमन वर्मा, अमृतलाल सिंगला, अरविन्द चराया, मदन सोनी, अमीनाथ जी महाराज सहित शहर के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।