पुरोहितों-विप्रों ने श्रवणी उपाक्रम आयोजित किया

0
65
हनुमानगढ़। जंक्शन की श्री गोशाला समिति अबोहर बाईपास पर पुरोहितों-विप्रों ने श्रवणी उपाक्रम आयोजित किया। वागीश संस्कृत विद्यापीठ के आचार्य नरेश शास्त्री, राधेलाल शास्त्री व पंडित रतनलाल शास्त्री के सानिध्य में ब्राह्मणों का मुख्य पर्व श्रावणी उपाकर्म ब्राह्मणों को कराया। सर्वप्रथम ब्राह्मणों को पंचगव्य द्वारा देहिक शुद्धि करायी। मां अरुंधति पूजन, सप्तऋषि पूजन, ऋषि तर्पण, पितर तर्पण, धर्मराज पूजन, दशविधि स्नान, यज्ञोपवीत संस्कार पूजन आदि ब्रह्म कर्म किए गए। नरेश शास्त्री ने कहा यह यज्ञ प्राचीन समय से चला आ रहा है। इस यज्ञ को करने मात्र से जो भा अशुद्धता वर्ष भर में हो जाती है तथा जाने अनजाने में जो भी पाप कर्म हो जाते हैं, उन सभी की शुद्धि इसे यज्ञ को करने मात्र से हो जाती है। श्रावणी उपाक्रम के बाद ब्राह्मण भोजन गोशाला समिति अध्यक्ष इंद्र हिसरिया के नेतृत्व में समस्त गोसेवकों ने करवाया। इस मौके पर तीर्थ दास जिंदल, मुकेश महर्षि, राजेंद्र शास्त्री, रामकुमार गोदारा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।