मकान खाली करने के लिए दबाव, पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार।

0
78

जिला संवाददाता. शाहपुरा शाहपुरा जिले के ढ़ीकोला गांव में अपने पति एवं पुलिस से पीड़ित होकर जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत से परिवार सहित मिलकर अपनी समस्या को अवगत कराया। पीड़िता नूर बानो ढ़िकोला ने जिला कलेक्टर को दी गई रिपोर्ट में लिखा कि मेरे पति इसाक मोहम्मद ने मेरे परिवार की बिना अनुमति के गुप्त रूप से अवैध क्लिनिक संचालक सागर विश्वास ने मेरे पति को बहका कर मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। पति मकान बेचने के बाद से घर पर नहीं आ रहा है और सागर विश्वास मकान खाली करने के लिए धमकियां दे रहा है। यहां तक की पुलिस ने भी मकान खाली कर देने के लिए बोल दिया है। गरीब और पीड़ित परिवार के रहने का एकमात्र मकान था जिसे बेच देने के बाद रहने के लिए कोई स्थान नहीं रह गया। प्रार्थिया अपने परिवार सहित शाहपुरा जिला कलेक्टर के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन प्रदान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।