प्रेस क्लब शाहपुरा की बैठक हुई संपन्न, सामूहिक गोठ करेगें पत्रकार

233

संवाददाता भीलवाड़ा। प्रेस क्लब संस्थान शाहपुरा की बैठक आज प्रेस क्लब के सभागार में अध्यक्ष चांदमल मून्दड़ा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
आज प्रेस क्लब की ओर से नए भवन के मुख्य द्वार के बाहर पांच आकर्षक पौधे रोपित कर प्रेस क्लब के सदस्यों ने वन महोत्सव मनाया। इन पौधों के नगर पालिका द्वारा प्रोजेक्ट सीमेंट फैक्ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष चांदमल मुंदडा ने बताया कि बैठक में कतिपय सदस्यों द्वारा अनुशासन भंग किए जाने के मामले को लेकर गठित की गई समिति समिति में गणेश सुगंधी के साथ रामप्रकाश काबरा को भी षामिल किया गया है। इसके अलावा पत्रकारों द्वारा सामूहिक गोठ का कार्यक्रम करने का निर्णय भी सभी सदस्यों ने लिया तथा यह आयोजन जिले के प्रसिद्व पर्यटन स्थल पर करने का भी निर्णय लिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।