प्रेस क्लब व जीव दया सेवा समिति ने शाहपुरा में बांटे मास्क

0
284

शाहपुरा-भीलवाड़ा। कोविड 19 के विरूद्व जन आंदोलन अभियान के तहत प्रेस क्लब शाहपुरा व जीव दया सेवा समिति शाहपुरा की ओर से मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पत्रकारों के स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक सराकारों के तहत मास्क वितरण के कार्यक्रम की नगर पालिका, उपखंड व पुलिस प्रषासन ने सराहना की है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी डा. षिल्पा सिंह, शाहपुरा तहसीलदार, थाना प्रभारी सीआई हरिराम, पालिका के अधिषाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार, स्वास्य निरीक्षक शौकत खां सहित कार्मिक व जनप्रतिनिधि मोजूद रहे।
उपखंड अधिकारी डा. षिल्पा सिंह आईएएस ने मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान में मास्क ही वेक्सीन है। इस पुनित कार्य में शाहपुरा के सभी सामाजिक संगठनों को आगे आकर शहर में जागरूकता का वातावरण ऐसा तैयार करना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग कर ही घर से बाहर निकलें तभी नो मास्क नो एन्ट्री की सार्थकता सिद्व होगी।
त्रिमुर्ति चौराहा, कुंडगेट, सब्जी मंडी, सदर बाजार, फुलियागेट, कलिजंरीगेट क्षेत्र में आज पहले दिन करीब 275 मास्क का वितरण किया गया। जीव दया सेवा समिति संयोजक अत्तू खां कायमखानी ने बताया कि दो दिन शाहपुरा में वितरण के बाद आस पास के गावों में भी मास्क का वितरण किया जायेगा ताकि गावों से आने वाले लोग भी जागरूक हो सकें।
पालिका के अधिषाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कोविड के विरूद्व जनआंदोलन के तहत शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य हो रहा है। स्वयंसेवी संस्थाओं व प्रेस क्लब की भागीदारी से आंदोलन में गति आयेगी। सभी के सम्मिलित प्रयासों से मास्क वितरण कार्य जोन वाइज गठित कमेटियों के माध्यम से भी हो रहा है। जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी मिल रही है। प्रत्येक नागरिक को स्वयं जागरूक होकर मास्क लगाकर ही बाजार आना होगा। पालिका प्रषासन जरूरत पड़ने पर चालान भी करेगी।
इस मौके पर महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति के ब्लॉक संयोजक राजेंद्र चोधरी, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, पत्रकार रामप्रकाष काबरा, सुर्यप्रकाष आर्य, रमेष पेसवानी, पीसीसी मेंबर राजकुमार बैरवा, पूर्व पार्षद रमेष सेन, पूर्व पार्षद इषाक खां, पूर्व पार्षद रमेष व्यास, जीव दया सेवा समिति के अत्तू खां कायमखानी, नूर मोहम्मद, अषोक शर्मा, सत्यनारायण सेन, आसिफ मोहम्मद, मौसम, महेंद्र जैन सहित अन्य मौजूद रहे। प्रेस क्लब महासचिव मूलचन्द पेसवानी ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए शाहपुरा वासियों से मास्क का अधिकाधिक उपयोग करने का आव्हान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।