उपभोक्ता न्यायालय में अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

0
147

हनुमानगढ़। राज्य सरकार के आदेश अनुसार जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग हनुमानगढ़ में शिवकुमार ने अध्यक्ष पद पर पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करने के पश्चात अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि आयोग में लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने का प्रयास किया जाएगा ताकि परिवादी गण को शीघ्र न्याय मिल सके। पदभार ग्रहण करने के समय विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने कहा कि करीब 2000 केस आयोग में पेंडिंग है काफी लंबे समय से अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था अब लंबित प्रकरणों की नियमित सुनवाई हो सकेगी साथ ही पदस्थापित करने पर राज्य सरकार का धन्यवाद दिया तथा अध्यक्ष शिव कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीद्य बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहा कि क्योंकि 7 वर्ष बाद अध्यक्ष के रूप में इनका चयन है वह निश्चित तौर पर परिवादी को शीघ्र लाभ मिलेगा। इस मौका पर बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, प्रेमचंद शर्मा, सुमन सैनी, विशिष्ट लोक अभियोजक दुलीचंद, एडवोकेट अशोक छौडा, एडवोकेट विजय गोंद, एडवोकेट नवीन मोदी एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित था सभी ने पदभार ग्रहण करने पर अध्यक्ष शिव कुमार को शुभकामनाएं प्रेषित की और माला पहनाकर स्वागत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।