खामोर डेयरी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए

249

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अंतिम चरण के चुनाव में खामोर डेयरी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न हुए जिसमें 11 मेंबरों चुने गए, रतनलाल तेली को अध्यक्ष व राधेश्याम जोशी को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए है।चुनाव अधिकारी रामप्रसाद कुमावत द्वारा निर्वाचित प्रमाण पत्र देकर शपथ ग्रहण करवाई गई।कार्यक्रम में खामोर ठाकुर व पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह राठौड़,उदयलाल गुर्जर,राजाराम बाल्दी और डेयरी स्टाफ सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की जीत के बाद सभी को साफा व माला पहनाकर मुंह मीठा कराया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।