भारत की सनातन विचारधारा को योगा अनुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्मा मानवता से परिभाषित किया:- बिश्नोई 

318
हनुमानगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा पुंज राष्ट्रवादी विचारक एकात्मता तथा मानवता के प्रणेता कुशल संगठन कर्ता लेखक तथा पत्रकार पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की 104 वी जयंती का कार्यक्रम पं.दीनदयाल उपाध्याय चौक, हनुमानगढ़ टाउन पर हुआ। वहां पर जिला अध्यक्ष बलबीर बिश्नोई व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित जी की  मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
भाजपा जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई ने कहा  कि  पंडित श्री दीनदयाल जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक चिंतक तथा कुशल संगठन कर्ता थे । वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक महामंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे । उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को योगा अनुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्मा मानवता से परिभाषित किया । वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे ।बलबीर बिश्नोई ने कहा कि वे भारत को मजबूत और सशक्त चाहते थे । उन्होंने कहा कि पंडित जी आत्मविश्वास, कर्मठता ,दृढ़ निश्चय ,लग्न ,निष्ठा ,त्याग,समाज कल्याण और राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए जीवन भर कार्य करते रहे।
जिला महामंत्री जुगलकिशोर गौड़ ने बताया कि आज भाजपा जिला हनुमानगढ़ के कार्यकर्ताओं ने  अपने अपने घरो पर झंडे फहरा कर  तथा उनकी जीवनी के बारे में परिवार के बीच चर्चा भी की । इस मौक़े पर ज़िलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई ,जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़ , जिला उपाध्यक्ष कवींद्र सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी दीपक खाती , राजेश पंवार,कृष्ण लालवाणी ,मंडल महामंत्री सावन पाईवाल , चानन चौधरी ,चिरंजि सोनी ,भँवर छिंपा,मनोज स्वामी ,रोहित छपोला, दिनेश शर्मा, विनोद रेगर ,संजय कुमार ,बनवारी लाल , गुलाब कश्यप ,जीतू कंदोई ,संतोष सिंवर सहित  भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।