गरीब परिवार के बच्चे को व्हील चेयर ट्राई साइकिल भेट की

0
137

हनुमानगढ़।  श्री अमरनाथ सेवा समिति रजिस्टर्ड हनुमानगढ़ द्वारा आज एक विशेष योग्यजन गरीब परिवार के बच्चे को व्हील चेयर ट्राई साइकिल भेट की ।  इस मौके पर श्रीअमरनाथ समिति के अध्यक्ष सूरजभान मित्तल, सचिव इंद्रजीत चराया ने बताया हनुमानगढ़ टाउन के विशेष योग्यजन काकू पुत्र विनोद कुमार,गीता भवन गली हनुमानगढ़ टाउन को 27 हजार की लागत से व्हील चेयर ट्राई साइकिल भेंट की ।  इस मौके पर  फ्रूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल ने बताया श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का सहयोग करती आ रही है । उन्होंने बताया श्री अमरनाथ सेवा समिति हर वर्ष जम्मू कश्मीर की पंचतरणी में श्री अमरनाथ पैदल यात्रियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन करती है व महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में धर्मार्थ धर्मशाला व भोजन एव ठहरने की व्यवस्था करती आ रही है, इसी के साथ गरीब कन्याओं की शादी व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता के लिए अग्रणीय रहती है ।

इसी प्रकार आज एक विशेष योग्यजन परिवार के बच्चों को व्हील चेयर ट्राई साइकिल भेंट की है । इस मौके पर श्री अमरनाथ सेवा समिति के प्रधान सूरजभान मित्तल, सचिव इंद्रजीत चराया, कोषाध्यक्ष गोविंदराम सोमानी, संरक्षक सुरेंद्र कुमार नागपाल,विनोद कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंगला, प्रचार प्रभारी राजकुमार चुघ, प्रवक्ता विनय सिंगला, संगठन मंत्री हैप्पी गुम्बर, भंडार व स्टोर प्रभारी प्रवीण गर्ग, सदस्य  रजत बंसल, कृष्ण लाल मदान, चिमनलाल छाबड़ा, सतीश गर्ग, सनी जुनेजा, अनीश कुमार,भोला सिंह आदि उपस्थित है । अंत मे सचिव इन्द्रजीत चराया ने आये हुए सभी आगन्तुकों का धन्यवाद किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।