हनुमानगढ़। महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित आनंद गृह महिला अनाथ आश्रम में दादरी परिवार के राजेश दादरी अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती सावित्री देवी की याद में आश्रम पहुंचे आश्रम में आश्रित माताओं को भोजन के लिए बर्तन व पीने के पानी के कैंपर भेंट किये लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजन चेयरपर्सन राधाकृष्ण सिंगला ने बताया कि बुजुर्ग माताओ की सेवा करके दादरी परिवार द्वारा समाज को एक पॉजिटिव संदेश दिया जा रहा है कि खुशी या गम के समय भी आप बुजुर्ग माताओं-बहनों की सेवा कर सकते हैं.
इस मौके पर बोलते हुए बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया दादरी परिवार द्वारा सराहनीय नवाचार है जिससे आश्रम में आश्रित माताओं को भोजन व रहने की व्यवस्था में सहयोग मिलता है दादरी परिवार द्वारा कुछ दिन पहले भी इसी तरह अपने घर के आंगन में भोजन करवा कर 200 बेटियों को पानी के कैंपर दिए गए इसके लिए ये साधुवाद के पात्र है लायन हरीश जगवानी ने बताया कि वे दादरी परिवार व राजेश दादरी को लगभग 40 वर्षों से जानते हैं जन सेवा के कार्य में राजेश दादरी हमेशा से अग्रिम भूमिका निभाते हैं राष्ट्रभक्ति के साथ-साथ उनका लक्ष्य हमेशा यह रहता है कि समाज के निचले वर्ग के व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा मदद किस तरह पहुंचाई जा सकती है इस दिशा में वे लगभग 25-30 वर्षों से जमीन स्तर पर काम कर नवाचार को लीड करते हैं तथा नवाचार की शुरुआत खुद कर पूरे समाज को सहयोग के लिए प्रेरित करते हैं हरीश जगवानी ने बताया कि जब उन्होंने अपने मित्र से पूछा कि यह विचार आपके मन में कैसे आया तो उन्होंने कहा कि वे जरुरतमंद समाज व परिवार को लेकर हमेशा सकारात्मक रुख अपनाते हैं.
अतः उनके मन में विचार आया कि समाज के समर्थ व्यक्ति यदि दुःख के समय अपने रीति-रिवाज व पुण्य कर्मों को निभाते हुए पुण्य का छोटा सा हिस्सा देकर बुजुर्ग माता-बहनों-बेटियों व जरूरमंद परिवारों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाकर उनकी ढेरों दुआएं ली जा सकती है इसी प्रकार खुशी के मौके पर भी इन बुजुर्ग माता- बेटियों को अपनी खुशी का हिस्सा बनाकर समाज को एक सकारात्मक मैसेज हमारे प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सेवाभावी साथियों के सहयोग से समाज को दिया जा सकता है इस नवाचार में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका को हमारा समाज हमेशा याद रखेगा समाज व शहर की सभी समाजसेवी संस्थाओं-व्यक्तियों से मार्मिक अपील करते हुए कहा इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही संदेश हमारा कर्म को सर्वाेपरि मानते हुए आओ साथियों सभी मिलकर अपने समाज-अपने शहर में बदलाव की नई शुरुआत करें ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण स्वामी ने कहा की दादरी परिवार द्वारा आज बुजुर्ग माता की सेवा कर सराहनीय पहल की गई अध्यक्ष द्वारा आमजन से अपील की आपके सहयोग से लावारिस माता-बहनों को रहने खाने की व दवाई की व्यवस्थाएं की जाती है आप भी एक बार अवश्य आश्रम पधारकर बुजुर्ग माता की यथासंभव मदद करें पूरे दादरी परिवार का इस नई पहल के लिए आभार उन्हें पूरा विश्वास है कि ये नहीं पहल समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।